Fukra Insan Business News -यूट्यूब पर अपना सिक्का ज़माने के बाद फुकरा इंसान जल्द बिज़नेस की दुनिया में अपना कदम रखने वाले है। इस खबर की पुस्टी उन्होंने खुद अपने लेटेस्ट वीडियो में किया है। आपको यहाँ पे सारी जानकारी मिलेगी तो कृपया अंत तक जरूर पढ़े !
Fukra Insan Business News: [Past, Present & Future]
फुकरा इंसान का कहना है की जब वो यूट्यूब पे नहीं आये थे, उस दौरान वो एक Well Settled Business को चला रहे थे। दसरल बात है उन दिनों की जब पूरा देश कोरोना महामारी से झूझ रहा था। उसी दौरान फुकरा इंसान को एक आईडिया आया की आजकल देश में कोरोना महामारी की वजह से हैंड sanitizer की डिमांड काफी हो रहा है तो क्यों न इसपे अपनी एक कम्पनी बनाया जाये।
Fukra Insan Business Partner
जब ये आईडिया उन्होंने अपने दोस्तों को बताया तो उनके दोस्त काफी प्रभावित हुवे इस आईडिया से और वो अपना New Business अपने पार्टनर के साथ मिलके हैंड सेनिटिज़ेर और क्लीनिंग सेक्टर में स्टार्ट कर दिया, देखते ही देखते वो बिज़नेस आसमान को छूने लगी।
Abhishek Malhan Going to Jail?
लेकिन तभी एक मुसीबत आन पड़ी जो Fukra Insan के जीवन को बदल कर रख दिया, वो बाल बाल जेल जाने से बचे – दरअसल बात ऐसी थी की फुकरा इंसान और उनके पार्टनर्स इस फील्ड में नए थे, उनलोगो को कुछ अनदाजा नहीं था की इन बिज़नेस को चलने के लिए क्या रूल्स एंड रेगुलेशंस है।
Gov. Rules and Regulations
भारत में हैंड क्लीनिंग सेक्टर में अगर अपना बिज़नेस स्टार्ट करते है तो आपको प्रॉपर अथॉरिटी से लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ती है , और यही चीज फुकरा इंसान के केस मिस हो रहा था और साथ ही उनकी अचानक हो रही तेजी से वयापार आस पास के बिज़नेस के आँखों में खटकने लगी जिसके कारण किसी ने अथॉरिटी को शिकायत कर दिया जिसके बाद फुकरा इंसान को काफी क़ानून के दरवाजे खटखटाने पड़े। उसी दौरान फुकरा इंसान ने ये फैसला लिया की इस Business को बंद करके वो अपने भाई की तरह Youtube पे वीडियो बनाएंगे।
Fukra Insan New Video: Business Update
आजसे कुछ हप्ते पहले फुकरा इंसान ने इंस्टाग्राम पे अपने ऑडियंस से कहा था की आपलोगो के मन में जो भी सबाल है वो खुल के मुझसे पूछिए मै उसका जबाब दूंगा। ऑडियंस के तरफ से काफी सबाल आया जिसका जबाब फुकरा इंसान अपने लाइव चैनल पर Q & A वीडियो बनाकर दिए। ये वीडियो 15 min लम्बा है और इसी में हजार सबाल का जबाब देते टाइम किसी यूजर ने पूछा की – क्या आपने कुछ ऐसा प्लान किया है जिसमे आप अपनी खुद का बिज़नेस करना चाहते हो लम्बे समय तक जैसा की आपके पास अच्छा बिज़नेस स्किल्स है ?
इसी सबाल का जबाब देते हुवे फुकरा इंसान ने कहा – Guys Very Big Announcement Soon , Very Very Big Announcement Soon, मतलब ऐसा Announcement की तुमलोगो को काफी मजा आने वाला है और बहोत लोग मुझसे पूछ रहे है की Next Project क्या है ? क्या कर रहे हो ? क्या करने वाले हो? ये बिज़नेस स्टार्टअप मेरा वो नेक्स्ट प्रोजेक्ट होने वाला है, लेकिन मुझे थोड़ा टाइम दो टाइम लगेगा काम चालू है जल्द से जल्द बिज़नेस की दुनिया में RE-entry करूँगा।
Watch this video for further details https://youtu.be/EA3NfWu3mDo
How much Fukra Insan Earn:
Bigg Boss से पहले Fukra insan ने एक पॉडकास्ट में अपनी Monthly Income को बताया था, जिसमे उन्होने कहा था की सबकुछ मिला के एड्स और ब्रांड का चार्ज मिला के मंथली तकरीबन 25 -30 लाख कमा लेते है। लेकिन नेक्स्ट पैराग्राफ में आपको ये जानकर आश्चर्य होगा की जो इंसान कुछ समय पहले मंथली 25-30 लाख कमाता था वो बिग्ग बॉस के बाद कितना कमाता है।
Fukra Insan Net worth:
बैगबॉस के बाद फुकरा इंसान के ब्रांड वैल्यू में काफी बढ़ोतरी हुई है , वो भले ही बिग्ग बॉस नहीं जित पाए लेकिन बिग्ग बॉस ने उनको खूब नाम और फेम दिया। मीडिया सोर्स का मने तो फुकरा इंसान भारत के 9 सबसे आमिर यूटुबेरस में से एक है। आज के समय में फुकरा इंसान एक ब्रांड से तक़रीबन 25-30lakh चार्ज करते है अपने एक वीडियो में, DNA India के मुताबिक आजके डेट में फुकरा इंसान का अपना net worth तकरीबन 40cr के अस पास है , और ये तेजी से बढ़ता ही चला जा रहा है।
आपको हमारा ये न्यूज़ कैसा लगा आप जरूर हमे अपनी राइ दे , और अगर आप गौरव तनेजा का डाइवोर्स अपडेट के बारे में जानना चाहते है तो इसको भी पढ़े –https://vritatimes.com/gaurav-taneja-on-divorce/