Thugesh in Forbes 2024: Forbes ने हल ही में अपना डिजिटल स्टार लिस्ट जारी किया था, जिसमे बड़े बड़े लोगो को पीछे छोड़ते हुवे Thugesh ने Forbes India Digital star list 2024 में 5th रैंक हासिल करके अपना जलवा कर दिया !
Youtubers in forbes list 2024
Thugesh in Forbes 2024: जानें कैसे Mahesh Keshwala, यूट्यूब के रोस्ट मास्टर, ने डिजिटल स्टार लिस्ट में 5th रैंक हासिल की और अपने अनोखे अंदाज से सबका दिल जीत लिया।”
1> Nancy Tyagi
2> Sakshi Keshwani (beingsuku)
3> Danny Pandit
4> Dharna Durga
5> Thugesh aka Mahesh Keshwala
Thugesh ने यूट्यूब पे अपनी रोस्ट वीडियो से धमाका किया , जिसमे वो इन्फ्लुएंसर, सोशल मीडियल ट्रेंड्स और कॉन्ट्रोवर्सीज को अपने यूनिक अंदाज में पेश करते थे। धीरे धीरे इन्होने अपना कंटेंट एक्सपैंड करते हुवे रिएक्शन वीडियोस और ट्रेंडिंग टॉपिक को अपनाया, और हर वीडियो में अपना खास स्टाइल और ह्यूमर का ताड़ता लगा दिया। Youtube के इस ‘Roast Master’ का असली नाम Mahesh keshwala है , लेकिन पूरी दुनिया इनको Thugesh के नाम से जानती है। Thugesh के चुटकुले और शार्प कमेंट्री का जादू ऐसा चला की लोग उनके हर वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते है।
Forbes top youtubers में आना Thugesh के लिए एक बड़ा माइलस्टोन है, जो उनकी डिजिटल दुनिया में पड़ी पहचान को दर्शाता है। उन्होंने Prove कर दिया है की एंटरटेनमेंट और क्रिएटिविटी के इस दौर में उनका कोई जबाब नहीं। Thugesh की Fanarmy इस अचीवमेंट पर काफी उत्तेजित है, और सबको धमाकेदार कंटेंट का इन्तेजार है।
इस खुसी की भावना को वयक्त करते हुवे महेश ने कहा की Thank you being on this journey with me- this is just the begining !
आगे उन्होंने अपने फंस से वडा करते हुवे कहा की I promise you i will work super hard and entertain you all for many many years to come!